मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति के ऊपर वारंट जारी।

पिछले दिनों मगध विश्विघालय में करोड़ो रूपए के घोटाले हुए थे, जिसको लेकर अब पूर्व कुलपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की गिरफ्तारी तय है। शनिवार को निगरानी के स्पेशल जज मनीष द्विवेदी ने अभियुक्त डॉ. राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ गिरफ़्तारी का गैर जमानतीय वारंट जारी किया।

1. डॉ.राजेंद्र प्रसाद की अग्रिम जमानत अर्ज़ी पटना हिघ्कोर्ट ने खारिज कर दी थी

Nbc24 desk:-पिछले दिनों मगध विश्विघालय में करोड़ो रूपए के घोटाले हुए थे, जिसको लेकर अब पूर्व कुलपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की गिरफ्तारी तय है। शनिवार को निगरानी के स्पेशल जज मनीष द्विवेदी ने अभियुक्त डॉ. राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ गिरफ़्तारी का गैर जमानतीय वारंट जारी किया। 

वही मामले की जाँच में जुटी निगरानी की एसयूवी की टीम ने निगरानी कोर्ट में पिछले दिनों एक आवेदन देकर अभियुक्त पूर्व कुलपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए वारंट का अनुरोध किया था। 

डॉ.राजेंद्र प्रसाद की अग्रिम जमानत अर्ज़ी पटना हिघ्कोर्ट ने खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दायर कर राखी है। आपको बता दें, पूर्व कुलपति उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं। उनके गोरखपुर स्तिथ आवास पर एसयूवी की टीम ने छापेमारी कर करोड़ो रूपए की चल और अचल सम्पति का खुलासा किया था।  छापेमारी में 90 लाख रूपए नगद, विदेशी नोट समेत लाखों रूपए के गहने व जेवरात बरामद हुए थे। हालाँकि एसयूवी की टीम डॉ.राजेंद्र प्रसाद से पूछताछ नहीं कर पायी थी। 

गौरतलब है की मगध विश्विद्यालय में करोड़ो रूपए के घोटाला मामले में एसयूवी की टीम मगध विश्विद्यालय के चार अधिकारी को गिरफ्तार कर चुकी है। पूर्व कुलपति पर विश्विद्यालय के कुलपति रहते 30 करोड़  से अधिक की वित्तीय अनिमितता करने का आरोप है। इसके अलावा ओएमआर शीट की खरीदारी और ई लाइब्रेरी समेत दूसरे मुद्दों के लिए किये गए भुगतान, मगध विश्विद्यालय में प्रतिनियुक्त गार्डो के भुगतान, खरीद का आर्डर देने और बगैर जाँच पड़ताल के ही राशि का भुगतान करने का आरोप हैं। 

Image Slider
Image Slider
Image Slider